Sunday, December 22
Shadow

Pakistan’s PM Imran Khan says, we don’t want War with India (BBC Hindi)

Pakistan's PM Imran Khan says, we don't want War with India (BBC Hindi)

भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच बुधवार को पाकिस्तान ने भारत के दो लड़ाकू विमानों को मार गिराने और दो पालयटों को गिरफ़्तार करने का दावा किया था. पाकिस्तान के इन दावों पर भारत ने मिग-21 लड़ाकू विमान गिरने और एक पायलट के ग़ायब होने की बात को स्वीकार किया है. इन सबके बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अपने देश को संबोधित किया और कहा कि उनकी सेना को मजबूरी में जवाब देना पड़ा.
#India #Pakistan #AirStrike

Exit mobile version